राहुल का गुणगान करते-करते भाजपा की तारीफ करने लगे कांग्रेस प्रत्याशी दोहरे, वायरल हुई वीडियो क्लिप

2019-04-02 4,623

ashok dohare praise BJP video goes viral


इटावा। उत्तर प्रदेश की इटावा लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद अशोक दोहरे कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। हालांकि, उनकी जुबान पर अभी भी भाजपा के गुणगान हैं। दरअसल, दोहरा अपने संसदीय क्षेत्र में बैठक ले रहे थे, इस दौरान वह कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस पार्टी की तारीफ करते—करते भाजपा की तारीफ करने लगे। वहां मौजूद लोगों ने जब तक उन्हें टोका तब तक देर हो चुकी थी। दोहरे की बातों का वीडियो बन चुका था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Videos similaires