कभी यूपी की बसपा सरकार में मंत्री रहे चौधरी बशीर भी फ़िरोज़ाबाद संसदीय सीट से चुनाव मैदान में कूद गए हैं. सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए चौधरी बशीर ने सैफई परिवार के दो दिग्गजों पर निशाना साधा और नाम लेकर आरोप लगाया कि सपा के नेता रामगोपाल यादव और प्रसपा नेता शिवपाल सिंह यादव उनपर हमला करा सकते हैं.