फेसबुक ने भी कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश किया, 687 पेज किए डिलीट : प्रकाश जावड़ेकर

2019-04-01 511

केन्द्रीय मंत्री और भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने फेसबुक से कांग्रेस के पेज हटाने के मामले में बड़ा सियासी हमला किया है. जावड़ेकर ने जयपुर में कहा कि लगातार कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश हो रहा है और अब तो फेसबुक ने भी कांग्रेस के 687 पेज डिलीट किए हैं. जावड़ेकर ने आरोप लगाया कि ज्यादातर पेज कांग्रेस की आईटी टीम की ओर से बनाए गए थे. उन्होंने कांग्रेस के साथ में पाकिस्तानी सेना के 103 फेक एकाउंट को डिलीट किए जाने की बात कही. जावेड़कर ने कहा- मुझे कई बार अचरज होता है कि कांग्रेस और पाकिस्तान एक साथ चर्चा में क्यों आते हैं. जनता के मन से पहले ही कांग्रेस उतर चुकी है. कांग्रेस का दूसरा नाम झूठ है यह देश जान चुका है.

Videos similaires