VIDEO: बस अड्डे पर दो लोगों की मारपीट ऐसे बनती चली गई दो पक्षों का टकराव

2019-04-01 2,341

वीडियो आजमगढ़ से सामने आ रहा है जहां परिवहन निगम का बस स्टेशन अराजकता का अड्डा बना हुआ है. दरअसल मऊ डिपो की एक बस तिराहे से आगे बढ़ रही थी, इसी दौरान किसी बात को लेकर पार्किंग के कर्मचारी बस के परिचालक और चालक को मारने पीटने लगे. यही नहीं इस मारपीट की घटना में कर्मचारियों के साथ अधिकारी और प्राइवेट वाहनों संचालको के लोग भी शामिल थे. किसी तरह मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कारावाया. जिलाधिकारी शिवाकांत द्धिवेदी ने बताया कि मामले की जांच की जारी है.

Videos similaires