राजस्थान के झुंझुनूं जिले के सरकारी स्कूल में छात्रों से चाय बनावाने और उसके जूठे बरतन धुलवाने का ये वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो ने सरकारी स्कूलों के अध्यापकों की पोल खोल कर रख दी है. स्कूल के प्रधानाध्यापक ने भी इस मामले में कुछ बोलने से मना कर दिया है. मामला उदयपुवाटी क्षेत्र के धमोरा गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का है. बताया जा रहा है कि अध्यापक तीसरी और चौथी कक्षा के छात्र-छात्राओं से प्रतिदिन चाय बनवाकर अपने जूठे कप व गिलास भी धुलवाते हैं.