हाईवे पर 'पधारो' नाम के रेस्टारेंट में लग गई आग, जान बचाकर भागे कर्मचारी और ग्राहक

2019-04-01 1

fire broken at junagadh 'padharo' restaurant

हाईवे पर 'पधारो' नाम के रेस्टारेंट में लग गई आग, जान बचाकर भागे कर्मचारी और ग्राहक
जूनागढ़। जेतपुर शहर के 'पधारो' रेस्टोरेंट में आग भड़क उठी। सोमवार दोपहर को घटे इस अग्निकांड से वहां मौजूद कर्मचारियों और ग्राहको में भगदड़ मच गई। आग ने बांस की लकड़ियों से किए गए डेकोरेशन को तबाह कर दिया। अंदर मौजूद सामान धू-धू कर जलने लगा। जिसके बाद सूचना पर जेतपुर और जूनागढ से फायर बिग्रेड पहुंची। जिनके जरिए पानी से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू हो गया।

Videos similaires