बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आतंकवाद को लेकर दिए बयान पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने निशाना साधा हैं. खाचरियावास ने कहा हैं कि इन्दिरा गांधी ने तो पाकिस्तान के दो टुकडे कर दिए थे, जबकि मोदी सरकार आतंकवाद के खिलाफ कुछ नहीं कर पाई. वहीं खाचरियावास ने ये भी कहा कि बीजेपी ने तो महबूबा मुफ्ती के साथ सरकार तक बनाई, उन्होंने ये भी कहा कि इन्दिरा गांधी और राजीव गांधी की जान तक आतंकवाद की वजह से चली गई, जबकि बीजेपी ने तो अंगुली तक नही कटाई.