मुलायम के नामांकन से पहले इलाके में मिला हैंड ग्रेनेड

2019-04-01 1

मैनपुरी. समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने मैनपुरी लोकसभा सीट से सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत कई नेता मौजूद थे। मैनपुरी सीट से वह चार बार सांसद रह चुके हैं। हालांकि पिछले लोकसभा चुनाव में उन्होंने मैनपुरी के अलावा आजमगढ़ से भी चुनाव लड़ा था। बाद में उन्होंने मैनपुरी सीट से इस्तीफा दे दिया था। इस सीट पर हुए उपचुनाव में सपा उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने जीत हासिल की थी। इससे पहले समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव सोमवार को नामांकन करने के लिए सैफई से मैनपुरी के लिए निकले थे। इसी दौरान जिले के दन्नाहार के पास नेशनल हाइवे पर एक हैंड ग्रेनेड बरामद मिला। इसके बाद मुलायम सिंह की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।