मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बेख़ौफ बदमाशों की करतूत का ये सीसीटीवी वीडियो सामने आ रहा है. दरअसल तीन बाइक सवार बदमाश देर रात ईंट भट्टा मालिक जवर सिंह यादव के घर पर पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. स्टेशन रोड पर रहने वाले भट्टा मालिक के घर हुई इस वारदात के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है.