बेटी नितारा को फिट बना रहे अक्षय

2019-04-01 1

बॉलीवुड डेस्क. अक्षय कुमार 50 प्लस एज के बावजूद भी काफी फिट हैं। अपनी फिटनेस की यही विरासत वे अपने बच्चों को भी दे रहे हैं। अक्षय ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी नितारा एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें नितारा जिमनास्ट रिंग पर लटकती हुई नजर आ रही हैं। बैकग्राउंड में अक्षय की आवाज सुनाई दे रही है। जो नितारा को मोटिवेट कर रहे हैं। साथ ही वे काउंटिंग भी करते जा रहे हैं। नितारा 45 की काउंटिंग तक लटकी रहती हैं, लेकिन इसके बाद नीचे आ जाती हैं। अक्षय ने इस पोस्ट के साथ मैसेज लिखा है - यह बेहतर है कि बचपन से ही शुरुआत की जाए। उनके शरीर फुर्तीले और लचीले हैं। थोड़ी सी ट्रेनिंग बाद में बड़ा परिणाम दिलाएगी।