रेंज रोवर वॉग LWB रिव्यू: इंटीरियर्स, फीचर्स तथा परफॉर्मेंस

2019-04-01 1,097

रेंज रोवर LWB कंपनी की सबसे लग्जरी कारों में से एक है। यह प्रीमियम लग्जरी एसयूवी आफ रोड चलाने के लिए भी उपयुक्त है। रेंज रोवर LWB में 3.0 लीटर V6 डीजल इंजन लगाया गया है जो 3,750 आरपीएम पर 258 बीएचपी का पॉवर व 1,750 - 2,250 आरपीएम पर 600 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इस एसयूवी में 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है।

रेंज रोवर के डिजाइन, फीचर्स, इंटीरियर्स, स्पेसिफिकेशन तथा परफॉर्मेंस के बारे में विस्तार से जानने के लिए वीडियो जरुर देखे।

Videos similaires