मुंबई. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के मुंबई स्थित फ्लैट की नीलामी सोमवार को होगी। तस्करी और विदेशी मुद्रा जोड़-तोड़ अधिनियम (SAFEMA) के तहत इस फ्लैट की नीलामी की जा रही है। हसीना पारकर का यह फ्लैट मुंबई के नागपाड़ा इलाके के गॉर्डन हॉल अपार्टमेन्ट में है। हालांकि, इस फ्लैट का दो से तीन लोगों ने ही निरीक्षण किया है।