फातमी ने कहा कि सिर्फ मधुबनी ही नहीं बल्कि दरभंगा में भी पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी है. फातमी ने ये भी कहा कि तीन अप्रैल को दरभंगा में समर्थकों के साथ बैठक करने के बाद कोई बड़ा फैसला लेंगे. बता दें कि दो दिन पहले फातमी ने पार्टी में टूट की आशंका तक जाहिर कर दी थी. अपने लोकसभा टिकट को रद्द करने के बाद मंत्री अली अशरफ फातमी ने चेतावनी देते हुए कहा था कि वह 3 अप्रैल तक इंतजार करेंगे और फिर निर्णय लेंगे.