खूनी संघर्ष से दहला बेगूसराय, एक की मौत 6 घायल

2019-03-31 1,073

घटना बीरपुर थाना क्षेत्र के सहुरि की है. बताते चलें कि सहुरि निवासी रामप्रवेश पासवान ने 5 वर्ष पहले तकरीबन डेढ़ बीघा जमीन खरीदी थी. तब से रामप्रवेश जमीन पर खेती कर रहा था. इस वर्ष भी रामप्रवेश पासवान ने उस जमीन पर गेहूं की फसल लगाई थी. रविवार को जब वह गेहूं की कटाई करने अपने परिवार के साथ खेत पर गया, तभी उसके ऊपर हमला कर दिया गया.

Videos similaires