बॉलीवुड डेस्क. 93 साल की लता मंगेशकर ने हाल ही में देशभक्ति से भरा एक गाना रिकॉर्ड किया है। इसका वीडियो उन्होंने अपने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। पीएम मोदी ने कुछ दिन पहले चुनाव प्रचार के दौरान एक कविता की पक्ति 'सौगंध मुझे इस मिट्टी की..' बोली थी। इन पंक्तियों से इम्प्रेस होकर लता जी ने अपनी आवाज में एक गाना रिकॉर्ड किया है। उन्होंने ये गाना देश की जनता और जवानों को समर्पित किया है।