अब वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट से कांग्रेस के इस नेता ने ठोका अपना दावा

2019-03-30 9,825

महागठबंधन में टिकट बंटवारे को लेकर पूरे बिहार में घमासान मचा हुआ है. इसी बीच कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद पूर्णमासी राम ने वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. गौरतलब है कि बिहार के 40 सीटों में वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर कई दिग्गज़ों अपनी दावेदारी ठोक दी है. इसकी वजह से वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट हॉट केक बना गई है. आपको बता दें कि बिहार कांग्रेस के पूर्व वरीय उपाध्यक्ष पूर्णमासी राम 2014 के लोकसभा चुनाव में क़रीब ढ़ाई लाख मत हासिल कर दूसरे पायदान पर रहे थे. इससे पूर्व 2009 में वे जेडीयू की टिकट पर गोपालगंज सुरक्षित सीट से सांसद भी रह चुके हैं.

Videos similaires