बिना किसी कोचिंग के अपने बल पर पढ़ाई करके आंगनवाड़ी सेविका की बेटी रोहिणी रानी बनी टॉपर

2019-03-30 537

सबसे अहम बात यह है कि जिले के मझौलिया स्थित दुबौलिया गांव की रहने वाली रोहिणी ने बगैर कोचिंग के हीं इन्टर की पढ़ाई पुरी करते हुए स्टेट टॉपर बनी. स्टेट टॉपर रोहिणी भविष्य में शिक्षक बनना चाहती है. वहीं, रोहिणी ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षक और माता- पिता को दिया है. रोहिणी के माता- पिता ने अपनी बेटी की सफलता पर गर्व करते हुए कहा कि उनकी बेटी स्टेट टॉपर बनी है जिसको लेकर उन्हे गर्व महसूस हो रहा है.

Videos similaires