ईटानगर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अरुणाचल प्रदेश से पूर्वोत्तर में लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की। यहां उन्होंने कहा कि नामदार (राहुल गांधी) को लोगों की भलाई नहीं अपनी मलाई की चिंता है। अगर दोबारा घुसने दिया तो वह मलाई खा जाएंगे। असम के डिब्रूगढ़ में कहा कि पहले लगता था कि उन्हें (विपक्ष) एक चायवाले से नफरत है, लेकिन यहां आकर मालूम हुआ कि उन्हें तो चाय के कारोबार से जुड़ा कोई व्यक्ति पसंद नहीं। दोनों राज्यों में पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान होगा।