Farooq Abdullah accuses PM Narendra Modi over Pulwama Attack; फारूक अब्दुल्ला ने मोदी पर लगाए आरोप

2019-03-30 9

Former Jammu and Kashmir CM and former Union Minister Farooq Abdullah has targeted PM Modi over the Pulwama attack. He said why the PM did not go on the martyrdom of the soldiers in Chhattisgarh.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और पूर्व केंद्रीय मंत्री फ़ारुख अब्दुल्ला ने पुलवामा हमले को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जवानों की शहादत पर पीएम क्यों नहीं जाते', 'उनको सिर्फ़ पुलवामा का ही हमला क्यों नज़र आया'. उन्होंने कहा कि मुझे इस पर भी शक है'.