लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान की तारीखें ज्यों-ज्यों नजदीक आ रही है, चुनावी सरगर्मियां भी तेज होती जा रही हैं. शनिवार को बीजेपी सांसद एवं हमीरपुर लोकसभा सीट पर प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने अपनी कुलदेवी मां ज्वालामुखी के मंदिर में शीश झुकाया और आगामी लोकसभा चुनाव में जीत का आशीर्वाद मांगा. गौरतलब है कि अनुराग ठाकुर हमीरपुर से लगातार तीन बार सांसद रह चुके हैं और चौथी बार बीजेपी ने उनपर भरोसा जताते हुए टिकट दिया है. उन्होंने पत्रकारों से भी बात की और कहा कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.