चुनावी सीजन में युवाओं में हिट हो रही “मोदी जैकेट’ और “राहुल कुर्ता”- Fashion among people who made Modi jacket and Rahul Gandhi kurta in the election season in jamshedpur

2019-03-30 59

लोकसभा चुनाव आते ही जमशेदपुर बाजार में दो अलग-अलग रंग देखने को मिल रहा है, जहां एक तरफ विभिन्न राजनीतिक दल द्वारा अपनी पार्टी को जिताने के को लेकर लोक लुभावने गाने बनाने में लगें हैं. तो वहीं दूसरी तरफ बाजारों में मोदी जैकेट और राहुल गांधी के कुर्ते का क्रेज लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दल के लोगों के साथ आम लोग भी जमकर खरीदारी कर रहे हैं.

Videos similaires