हिरण के शिकार का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस जुटी शिकारियों की तलाश में

2019-03-29 628

जैसलमेर में हिरण शिकार का एक वीडियो वायरल होने से सनसनी फैल गई है. न्यूज़ 18 पर खबर दिखाए जाने के बाद हरकत में आए वन विभाग और पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर तलाश शुरू कर दी है. मामला जैसलमेर के सांकड़ा क्षेत्र का है जहां गुरुवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में दो आदमी बंदूक लिए एक ऊंट के साथ जा रहे हैं. ऊंट की गर्दन में एक मृत हिरण टांग कर रखा है. वीडियो बनाने वाले युवक ने जब इनको रोका और वीडियो बनाने लगा तब दो आरोपियों मे से एक ने उसे गोली मारने की धमकी दी पर उस युवक ने वीडियो बना ली. ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ न्यूज़ 18 ने प्रमुखता से इस खबर को प्रसारित किया.

Videos similaires