लिच्छवी एक्सप्रेस के कोल्ड ड्रिंक को जीवनभर भूल नहीं पाएंगे विदेश से लौटे 5 युवक, गंवाई सारी कमाई

2019-03-29 2,848

after drinking cold drink in Lichchavi Express train five boys fainted

मऊ। विदेश से पैसा कमाकर घर लौट रहे पांच युवकों के साथ ट्रेन में जहरखुरानी कर आरोपियों ने लाखों रुपये और उनके पास मौजूद कीमती सामान लूटकर फरार हो गए। ये सभी युवक दुबई से अपने-अपने घरों के लिए आ रहे थे जिसमें मऊ , बलिया , देवरिया सहित कई जनपदों के युवक शामिल थे। मऊ स्टेशन पर रेलवे पुलिस को जानकारी मिलते ही इन सभी लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर इनका इलाज चल रहा है |

Videos similaires