नई दिल्ली. पांच साल पहले लोकसभा चुनाव के वक्त भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए में दलों की संख्या 27 थी और इसके 336 सांसद थे। अब एनडीए के कुनबे में दलों की संख्या बढ़कर 35 हाे चुकी है। वहीं, यूपीए में 2014 में 13 दल थे। अब यूपीए के पास 28 दल हैं। पांच साल में गठबंधन की तस्वीर में बड़ा बदलाव बिहार और तमिलनाडु में आया है। यही दो राज्य 2019 के चुनाव नतीजों की तस्वीर भी तय कर सकते हैं।