theft gang busted in sagar 8 arrested rs 16 lakh seized
सागर. मध्य प्रदेश के सागर शहर के तीन थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की 15 वारदातों का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने ऑटो रिक्शा से घूमकर सूने घरों की रैकी करने और वहां से जेवर-नकदी चुराने वाले आठ आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
सभी आरोपी 19 से 25 साल के हैं, जो हाइस्कूल और हायर सेकेण्डरी तक ही पढ़े-लिखे हैं। वे अपनी प्रेमिकाओं को उपहार देने व मंहगे शौक पूरा करने के लिए चोरी करना सीखे और अब तक चोरी की दो दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।