चूरू जिले के हमीरवास थाने में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी की गुरुवार को सड़क हादसे में मौत हो गई. 13 साल की बच्ची के बयान के आधार पर हमीरवास थाने में आरोपी के खिलाफ गुरुवार को पोक्सो और आईपीसी की धाराओं में मामला दर्ज हुआ था. हमीरवास थाना एएसआई रामनारायण अपनी टीम के साथ आरोपी अनिल कुमार को पकड़ने उसके ननिहाल गंगापुरा गई थी, पुलिस को देखकर अनिल एनएच की तरफ भागा जहां सामने से आ रही पिकअप ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी. गम्भीर हालत में उसे चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया.