कोटा शहर के स्टेशन इलाके में गुरुवार को केनरा बैंक के एटीएम बूथ में आग लग गई. आग से उठे धुएं को देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. लोग आग बुझाने के लिए एटीएम की ओर दौड़े. वहीं अग्निशमन विभाग को आग की सूचना दी. लेकिन उसके पहले आसपास के दुकानदारों ने आग बुझाने के उपकरण काम में लेते हुए आग को तत्काल बुझा दिया. इधर, दमकल भी मौके पर पहुंच गई थी, आग के बुझने पर दमकल को वापस लौटना पडा. यह एटीएम बूथ स्टेशन इलाके में भीमगंजमंडी थाने के पास स्थित है, थाने के पास आग की भनक लगते ही थाने से जाप्ता भी मौके पर पहुंचा. एटीएम मशीन को चेक किया, ओर केनरा बैंक के अधिकारियों को एटीएम में आग लगने की सूचना दी. शुक्र रहा आग को समय पर बुझा लिया था, एटीएम मशीन को किसी प्रकार का नुकसान नहींं पहुंचा.