गाजियाबाद के थाना विजय नगर क्षेत्र में चोरी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा मामला विजय नगर थाना क्षेत्र के मेडिकल चौराहे के पास का है. जहां एक चोर ने बहुत ही आसानी से मोटरसाइकिल पर हाथ साफ कर दिया. हालांकि पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. सीसीसीटी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश की जा रही है.