कानपुर में कल्याणपुर के सैयद नगर में पबजी गेम खेलने के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया. एक पक्ष के करीब 6 लोगों ने एक जिम ट्रेनर को लाठी-डंडों से पीटकर लहुलुहान कर दिया. पबजी गेम खेलने के दौरान दोनों टीमों के सदस्य एक-दूसरे से भिड़ गए. जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात एक तरफ सरवर अंसारी व महताब थे, दूसरी तरफ रुस्तम व उसकी टीम आपस में गेम खेल रही थी. खेल के दौरान रुस्तम ने सरवर अंसारी को गाली दे दी. इस पर सरवर ने भी उसे गाली-गलौज की. कुछ ही देर बाद सरवर अंसारी के लोग रुस्तम के घर के पास पहुंच गए और यहा उसके साथ लाठी-डंड़ो से जमकर पिठाई कर दी.