खुद के अपहरण का मास्टरमाइंड निकला 8वीं का छात्र, परिजनों से फिरौती में मांगे 5 लाख

2019-03-28 124

eighth class student kidnap himself and demanded five lakh from parents


गोरखपुर। यूपी के गोरखपुर में एक छात्र का स्कूल जाते वक्त अपहरण के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है जिसे जानकर सभी दंग रह गए। दिनदहाड़े हुई इस घटना में लड़के के मोबाइल से मैसेज कर परिवार वालों से 5 लाख रुपए मांगे थे। परिवार द्वारा पुलिस को सूचना मिलने पर इस मामले का खुलासा हो गया है। दरअसल छात्र ने खुद अपहरण की झूठी सूचना देकर परिवार वालों से फिरौती में 5 लाख मांग डाले।

Videos similaires