1.2 crores recovered from car in city
शामली। यूपी में शामली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से 1.2 करोड़ रुपए की रकम बरामद की है। साथ ही पुलिस ने 4 आरोपियों को भी हिरासत में लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
आपको बता दें कि मामला जनपद शामली के गढ़ी पुख़्ता थाना क्षेत्र का है जहां पर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस ने एक गाड़ी को रोकने का इशारा किया जिस पर कि ऑन बैंक ड्यूटी लिखा हुआ था। गाड़ी में मौजूद लोगों ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया। जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो पुलिस को गाड़ी से 1.2 करोड़ रुपए की रकम बरामद हुई।
रकम के बारे में पकड़े गए लोग कोई कागजात नहीं दिखा पाए। इसके बाद पुलिस ने सारी रकम और गाड़ी में मौजूद 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने पकड़ी गई रकम के साथ सभी चारों युवकों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।