अजमेर में एनसीसी कैडेट्स ने अपनी मांगो को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया व कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांगें पूरी करने का आग्रह किया. ज्ञापन में बताया गया कि हाल में होने वाली पुलिस भर्ती में उन्हें एनसीसी कैडेट्स होने का लाभ दिया जाए और लिखित परीक्षा में बिना पेपर दिए पास माना जाए. उन्होंने बताया कि एनसीसी कैडेट्स तीन साल पूरी ट्रेनिंग कर चुका होता है जिसके बाद उनकी उम्र भर्ती प्रक्रिया में बाधक होती है. उन्होंने मांग की है कि प्रशासन और सरकार दोनों ही अपने स्तर पर उनकी इस समस्या का निस्तारण कराते हुए उन्हें पुलिस और सेना की भर्ती में उचित लाभ दिलाए.