पांवटा साहिब के निजी अस्पताल में नवजात की मौत पर परिजनों ने की तोड़फोड़

2019-03-28 172

हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब के देवीनगर स्थित निजी अस्पताल प्रियांशी के चिकित्सकों पर एक बार फिर से लापरवाही बरतने का आरोप लगा है. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही को नवजात बच्ची की मौत का जिम्मेवार ठहराते हुए अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की और पुलिस में शिकायत दर्ज कर उचित कार्रवाई की मांग की है. पांवटा साहिब का इस निजी अस्पताल में पहले भी इस तरह की लापरवाही के मामले सामने आए हैं. बीती रात को बद्रीपुर निवासी गुरप्रीत सिंह की पत्नी की हॉस्पिटल में डिलीवरी हुई थी, लेकिन अस्पताल में नवजात बच्ची ने दम तोड़ दिया है. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते उनकी नन्ही सी बिटिया ने दम तोड़ दिया है.

Videos similaires