खतरनाक साइंस: हरी रौशनी के बाद जहाज 'अदृश्य' तो हुआ लेकिन मुर्दा पुतले बन गए थे सैकड़ों लोग!

2019-03-27 1,138

साल 1943 में विश्व युद्ध के दौरान अमेरिकी वैज्ञानिकों ने एक ऐसा प्रयोग किया था जो आज भी एक रहस्य बना हुआ है. इस प्रयोग का मकसद था, दुश्मन के लड़ाकू विमान से समुद्री जहाजों को बचाना. वैज्ञानिकों ने इसके लिए एक ऐसी टेक्नॉलॉजी विकसित की जिससे जहाज कुछ देर के लिए बिलकुल 'अदृश्य' हो गया. आज खतरनाक साइंस की सीरीज़ में हम आपको इतिहास में किए गए सबसे रहस्यमयी प्रयोग के बारे में बताएंगे. हालांकि, अमेरिकी नेवी इसे एक मनगंढ़त कहानी बताकर ऐसे किसी प्रयोग के किए जाने की बात से इनकार करती है. लेकिन, क्या सचमुच ये एक सिर्फ एक कहानी थी या ऐसा सच जिसे दबाया गया?

Free Traffic Exchange

Videos similaires