जानकारी के मुताबिक, मामला प्रतापगंज थाना इलाके के बेलही गांव का है. कहा जा रहा है कि इसी गांव की रहने वाली एक शादीशुदा महिला को एक झोला छाप चिकित्सक संजय यादव से प्यार हो गया था. इसके बाद महिला ने अपने पूर्व के पति को छोड़ दिया और प्रेमी संजय से कोर्ट में जाकर शादी कर ली. बता दें कि पहले पति से महिला का एक बेटा भी था. ऐसे में महिला की दूसरी शादी के बाद उसके पिता ने उसके प्रेमी के घर पर जाकर बच्चे की मांग की. लेकिन संजय यादव ने बच्चा देने से इनकार कर दिया.