सूत्रों के मुताबिक, तारिक अनवर के बेहद ख़ास माने जाने वाले कटिहार के नेता और पूर्व मंत्री हेमराज सिंह को भी जेडीयू मे शमिल किया जा रहा है. जल्द ही हेमराज जदयू का दामन थाम लेंगे. खबर है कि हेमराज सिंह और राम बिहारी सिंह बुधवार को एक बजे जेडीयू में शामिल होंगे. जेडीयू में शामिल होने से पहले दोनों नेताओं ने मंगलवार को जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह से उनके आवास पर जाकर मुलाक़ात की.