देव विदाई के साथ संपन्न हुआ फाग मेला, रानी प्रतिभा सिंह भी रहीं मौजूद

2019-03-26 1

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर में देव विदाई के साथ ही चार दिवसीय फाग मेला संपन्न हो गया. देवताओं को विदा करने राज परिवार की ओर से रानी प्रतिभा सिंह एवं राजपरिवार की बहू सुदर्शना शिमला से यहां पहुंची थी. देवताओं को विदा करने के लिए मुख्य प्रवेशद्वार पर राज परिवार के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे. रानी प्रतिभा सिंह ने देवताओं को नजराना पेश कर शाही रस्म अदा कर देवों को विदा किया. लगातार हो रही भारी बारिश के बावजूद भी लोगों के उत्साह में कमी नहीं आई. यहां नाटियों को दौर भी जारी रहा.

Videos similaires