हिमाचल प्रदेश में सिरमौर जिले के त्रिलोकपुर स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ महामाया श्री बालासुन्दरी सिद्ध पीठ त्रिलोकपुर में 6-19 अप्रैल 2019 तक चैत्र नवरात्र मेला धूमधाम से मनाया जाएगा. मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वीओ 1 माता बाला सुंदरी मंदिर उत्तरी भारत के प्रसिद्ध शक्ति पीठों में से एक है, जहां पर नवरात्र पर्व पर ना केवल हिमाचल प्रदेश बल्कि बाहरी राज्यों से भी हजारों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचते हैं. सिरमौर के उपायुक्त और मंदिर के ट्रस्टी ललित जैन ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से मेले को चार सेक्टर में विभाजित किया जाएगा. हर सेक्टर में एक मजिस्ट्रेट और एक पुलिस अधिकारी को तैनात किया जाएगा. इसके अतिरिक्त लगभग 250 पुलिस और गृह रक्षक जवानों को विभिन्न स्थलों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा. उन्होंने बताया कि असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए मेला क्षेत्र में 35 सीसीटीवी भी स्थापित किए जाएंगे.