Randeep Surjewala Lashes Out At PM Narendra Modi Over Congress Minimum Income Guarnetee Plan

2019-03-26 0

सुरजेवाला ने पीएम मोदी को पाखंडी कहते हुए कहा कि न्यूनतम आय गारंटी योजना के तहत 72,000 रुपये मिलने वाली राशि घर की महिलाओं के खाते में जाएंगे. मोदी जी यह बताएं कि वह इस स्कीम के पक्ष में हैं या विरोध में ? उन्होंने कहा कि पीएम ने खाद्य सुरक्षा कानून का विरोध किया, पीएम ने किसानों की कर्जमाफी का विरोध किया. पीएम मोदी ने पाखंड और ढोंग का लबादा ओढ़ रखा है.