दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी को मैसेंजर पर भेजा तीन तलाक

2019-03-26 106

husband sent triple talaq message on messenger to his wife

हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में तीन तलाक का मामला सामने आया है। यहां थाना सिंभावली क्षेत्र में युवक द्वारा मैसेंजर पर मैसेज कर पत्नी को तीन तलाक दे डाला। पीड़ित परिजनों का आरोप है कि तलाक के बाद ससुराल वालों ने इद्दत कराने के लिए महिला को घर में बंधक बना लिया। सूचना पर परिजनों के साथ पहुंची पुलिस ने महिला को मुक्त करवाया। परिजनों का आरोप है कि बाइक और दो लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर उनकी बेटी को व्हाट्सएप मैसेज पर तीन तलाक की सजा दी गई है। हालांकि पुलिस का कहना कि पीड़ित पक्ष की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं आई है, अगर आती है फिर इस मामले में कार्यवाई की जाएगी।


Videos similaires