लोकसभा चुनाव में अधिकाधिक मतदान के लिए भीलवाड़ा जिला प्रशासन ने नवाचार किया है. प्रशासन अब होटल और रेस्टोरेंट से खाने के पैकेट के साथ मतदान का संदेश घर-घर तक पहुंचाएगा. इसके लिए सोमवार को नगर परिषद सभागार में आयोजित कार्यशाला में स्टीकर जारी किया गया. स्टीकर को जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट और एसडीएम टीना डाबी ने जारी किया. भीलवाड़ा उपखंड अधिकारी कार्यालय एवं सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के संयुक्त प्रयासों से इसकी पहल की गई है.