workers not happy with congress candidate imran pratapgarhi contesting from moradabad
मुरादाबाद। बॉलीवुड में अपनी बेहतरीन अभिनय की दम पर खास पहचान बनाने वाले राज बब्बर की सीट बदल दी गई है। तीन साल पहले सपा को छोड़ कांग्रेस को ज्वाइन करने वाले राज बब्बर फतेहपुर सीकरी सीट से चुनाव लड़ेंगे। मुरादाबाद लोकसभा सीट से राज बब्बर का नाम वापसी और शायर इमरान प्रतापगढ़ी के नाम की घोषणा के बाद से मुरादाबाद कांग्रेस में विरोध शुरू हो गया। वहीं कांग्रेस संगठन मंत्री और पूर्व जिलाध्यक्ष देशराज शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इमरान प्रतापगढ़ी को बाहरी उम्मीदवार बताते हुए उन्हें चुनाव न लड़ाने की हुंकार भर दी है।