आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रोडवेज की AC बस में लगी आग, 4 यात्रियों की मौत

2019-03-25 191

उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रविवार देर रात रोडवेज एसी बस में आग लग गई. इस हादसे में 4 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि एक यात्री घायल बताया जा रहा है. आग लगने का कारण डिवाइडर से बस का टकराव है. जिसके बाद बस में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया. बस दिल्ली के आनंद विहार से लखनऊ जा रही थी. रोडवेज बस का ये हादसा मैनपुरी के करैल थाना क्षेत्र के मीठेपुर की है.