Chinese drone in sky of Fatehpur Sikri
आगरा। यूपी के आगरा जिले में स्थित ऐतिहासिक स्मारक फतेहपुर सीकरी में एक चाइनीज पर्यटक ने ड्रोन उड़ाकर इमारत की सुरक्षा में सेंध लगा दी। इसके बाद फतेहपुर सीकरी में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पाकर एएसआई फतेहपुर सीकरी सुरक्षा गार्डों के साथ मौके पर पहुंचे और चाइनीज पर्यटक को पकड़ लिया। यह ऐसा पहला मौका नही हैं कि आगरा की ऐतिहासिक इमारत में किसी विदेशी पर्यटक द्वारा ड्रोन उड़ाया गया हो। इससे पहले भी ताज महल में भी किसी अन्य विदेशी पर्यटक द्वारा ड्रोन उड़ाया जा चुका है। तब भी इमारत की सुरक्षा में सेंध लगी थी।