नलवाड़ मेले में डॉग शो का आयोजन, सौंकी को मिला बेस्ट डॉग का अवॉर्ड

2019-03-24 5,814

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर में राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला 22—28 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है. इसी कड़ी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या सुंदरनगर के परिसर सुकेत डॉग शो का आयोजन किया गया. डॉग शो में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सुंदरनगर न्यायालय के जज विवेक शामिल हुए. राज्य स्तरीय सुकेत डॉग शो प्रतियोगिता में लार्ज ब्रीड, मीडियम ब्रीड और स्मॉल ब्रीड और ट्रेंड डॉग्स के अलावा फैंसी ड्रैस की विभिन्न श्रेणियों में प्रथम तीन स्थान अर्जित करने वाले प्रत्येक श्रेणी के प्रथम तीन को नकद इनाम राशि देकर के समानित किया गया. प्रतियोगिता में बेस्ट ऑफ शो अजय का डॉग सौंकी रहा. जर्मन सैप्रड ब्रीड में चंद्र शर्मा को डॉग रोमी प्रथम, फेंसी ड्रेस में गंगा राम को स्टेफी प्रथम रहा.

Videos similaires