अलवर में अस्पताल ने लड़की की जगह लिख दिया लकड़ा परिजनों को लग गया 50 हजार का चूना

2019-03-23 41

अलवर जिले के सबसे बड़े महिला अस्पताल में घोर लापरवाही सामने आ रही है.
आज अस्पताल में दो लापरवाही सामने आई है. पहले केस में एक प्रसूता ने लड़की को जन्म दिया लेकिन उसके दस्तवेजो में लड़का दर्ज कर दिया. जिससे प्रसूता को लड़की के जन्म पर मिलने वाली 50 हजार रुपये की सहायता राशि नही मिल रही है. प्रसूता के पति ने कहा अस्पताल के रिकार्ड के अनुसार उसे लड़का हुआ है तो लड़का दे.

Videos similaires