अजमेर के क्लॉक टावर थाना क्षेत्र के मदारगेट पर एक ट्रांसफार्मर में आग लग गई जिससे करीब 15 दुकाने जलकर राख हो गईं. पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि ट्रांसफार्मर के पास उनकी फूलों की दुकानें थीं जिनके आगे तिरपाल लटके थे. पिछले कई दिनों से ट्रांसफार्मर से ऑयल टपक रहा था जिससे तिरपाल ऑयल में भीगे हुए थे. अचानक ट्रांसफार्मर से विस्फोट की आवाज आई और आग लग गई. आग लगने से फूलों की सभी दुकानें उनकी चपेट में आ गईं और उनका सारा सामान जलकर राख हो गया. आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई जिस पर तीन दमकलों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची जिन्होंने स्थिति को संभाला. दुकानदारों ने बताया कि उन्होंने ट्रांसफार्मर की शिकायत तीन बार टाटा पावर ऑफिस में की गई थी लेकिन उसे ठीक नहीं किया गया था. बाद में मौके पर विधायक वासुदेव देवनानी भी पहुंचे और उन्होंने भी स्थिति का जायजा लिया.