यूपी में बीएसपी को तगड़ा झटका, तीन पूर्व विधायकों ने थामा कांग्रेस का हाथ

2019-03-23 169

Lok sabha Elections 2019: three former BSP MLA joined Congress in up

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग से पहले उत्तर प्रदेश में बसपा को तगड़ा झटका लगा है। बसपा के तीन पूर्व विधायक सहित कई नेता कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। इन तीन नेताओं में एक रालोद पार्टी के भी नेता हैं। इन सभी को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। राज बब्बर ने तीन पूर्व विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह, भगवान सिंह कुशवाहा, ठाकुर सूरजपाल सिंह और रालोद नेता को कांग्रेस में शामिल कराया।

शनिवार को आगरा के होटल पीएम पैलेस में हुई प्रेसवार्ता में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि आगरा के लोगों की मांग थी कि मैं यहां से चुनाव लड़ू, ये मेरी जन्मभूमि हैं, मेरे साथियों ने मुझे बुलाया हैं इसलिए मैं यहां आया हूं। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज बब्बर ने मुरादाबाद की सीट छोड़े जाने पर कहा कि मुझे सिर्फ 14 दिन पहले टिकट मिली थी, मुझे वहां के रास्ते भी पता नहीं थे।

बता दें कि कांग्रेस ने आगरा सीट से प्रीता हरित को उम्मीदवार बनाया है। ये सीट कांग्रेस की सुरक्षित सीट मानी जाती है। बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले डॉ धर्मपाल ने कहा कि राज बब्बर उनके बड़े भाई की तरह हैं, इसलिए उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। जबकि पूर्व विधायक भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि माननीय कांशी राम जी जिन्होंने बसपा की स्थापना की थी, उनकी नीतियों से मायावती भटक गई हैं।

Videos similaires