rajasthan/sanchore-police-lady-constable-hangs-self-jalore-district
जालौर। राजस्थान के जालोर जिले में एक महिला पुलिस कांस्टेबल (constable suicide case jalore) की आत्महत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कांस्टेबल के परिजन पुलिस अधिकारियों व कांस्टेबलों पर कई गंभीर आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं।
महिला कांस्टेबल की मौत के दो दिन बाद तक परिजनों ने शव नहीं उठाया है। मृतका के परिजन व विश्नोई समाज के लोग मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे हैं। भाई का आरोप है कि कांस्टेबल बहन ने आत्महत्या से पहले उसे WhatsApp पर मैसेजे करके पुलिस अधिकारियों व दो कांस्टेबल पर प्रताड़ना की बात कही थी।