महागठबंधन की सीट शेयरिंग के तुरंत बाद बीजेपी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दे दी. बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार ने कहा कि जिस तरह से महागठबंधन ने सीट शेयर किया है, इससे एनडीए की जीत आसान हो गई है. वहीं, देवेश कुमार ने कहा कि अभी भी महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं है. क्योंकि अभी सिर्फ सीटों की संख्या की घोषणा हुई है. लोकसभा क्षेत्र की घोषणा नहीं की गई है. यानी अभी कई पेंच है महागठबंधन के दलों में.